अकाउंटेंट सज्जाद अली गिरफ्तार, राय कुलिंग टावर फैक्ट्री से 15 हज़ार नगदी चोरी का मामला

देवास। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राय कुलिंग टावर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री, लोहार पिपल्या से नगदी चोरी करने वाले अकाउंटेंट सज्जाद अली पिता हशरत अली उम्र 31 वर्ष निवासी अमननगर, खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 15,000/- रुपये नगदी बरामद कर जब्त की है।
घटना का विवरण
30 सितंबर को फैक्ट्री मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह 11 बजे फैक्ट्री पहुंचे और अपना बैग व टिफिन कैबिन में रखकर उज्जैन चले गए थे। दोपहर 1 बजे लौटने पर बैग चेक करने पर 15,000 रुपये नगदी गायब मिले। संदेह फैक्ट्री के अकाउंटेंट पर गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सज्जाद अली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रआर शम्भु सिंह, विष्णु दांगी एवं आर अजय जाट की अहम भूमिका रही।