देवास में गुंडागर्दी चरम पर, फर्जी सीजिंग के नाम पर राहगीरों से लूट!

देवास पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि वे तत्काल ऐसे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसें
देवास। शहर की सड़कों पर गुंडे-मवाली इन दिनों दोपहिया वाहन चालकों को रोककर “गाड़ी सीजिंग” के नाम पर दादागिरी और लूटपाट करने से बाज नहीं आ रहे। इन तत्वों को न तो कोई अधिकार प्राप्त है और न ही किसी नियम-कायदे में इनकी भूमिका तय है। इसके बावजूद वे खुद को दबंग साबित करने के लिए आम जनता को परेशान कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लोग पूरी तरह से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और खुलेआम बेखौफ होकर राहगीरों से अभद्रता कर रहे हैं।
वहीं, एक युवक ने कहा— “हम लोग रोजाना घर-कार्यालय आते-जाते इन गुंडों की हरकतों को देखते है जिसे चाहे बीच रोड पर खड़े होकर रोक लेते हैं। पुलिस को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए।”
जनता की इस पीड़ा को देखते हुए देवास पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि वे तत्काल ऐसे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसें और स्पष्ट चेतावनी दें कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून के बाहर जाकर फर्जी सीजिंग या दादागिरी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।