विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति द्वारा शक्ति यात्रा संचलन का आयोजन किया गया

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति द्वारा शक्ति यात्रा संचलन का आयोजन किया गया
सोनकच्छ में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति द्वारा शक्ति यात्रा संचलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता कौशल ने की, जो देवास जिले की जिला संयोजिका हैं, और शक्ति साधना प्रमुख प्रांत की वक्ता थीं। मुख्य वक्ता डॉक्टर बैजंती दीदी दीक्षित थीं, जिन्होंने बहनों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर देवास जिले के जिला अध्यक्ष दिलीप जी अग्रवाल और जिला मंत्री संदीप जी उपस्थित थे। साथ ही, संगठन मंत्री प्रतीक जी और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह आयोजन नारी शक्ति को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारीयों बहनों ने बताया कि दुर्गा वाहिनी बहनों को समाज के बीच में जाकर कार्य करना, स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा करना है। साथ ही लव जिहाद जैसी घटनाओं के प्रति भी बहनों को सजक करना ।
ग्राम सांवेर से शक्ति यात्रा संचलन की शुरुआत हुई, जिसमें 200 से अधिक संख्या में दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्तियों बहनें शामिल हुई। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयकारों से पूरा संचलन मार्ग गूंज उठा।संचलन मार्ग में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, नगर रक्षा समिति एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। संचलन मार्ग पर दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया। शक्ति यात्रा संचलन ग्राम सांवेर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हैप्पी पब्लिक स्कूल में समापन हुआ। जहां पर हैप्पी पब्लिक स्कूल के संचालक आकाश जैन एवं वैशाली जैन ने दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों का स्वागत किया एवं स्वल्पाहार वितरित किया ।