पिपलेश्वर नगर मंडल ने ग्राम बावई में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।

पिपलेश्वर नगर मंडल ने ग्राम बावई में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।
सोनकच्छ । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पिपलेश्वर नगर मंडल द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत
होपवेव हॉस्पिटल सोनकच्छ के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मनासा ने की। शिविर में 10 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही करीब 350 लोगों की बीपी,शुगर व ब्लडग्रुप की निःशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं समाजसेवा के इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव,प्रदेश मंत्री महेश पाटीदार, तेजसिंह बघेल, नरेन्द्रसिंह राजपूत , दशरथ धाकड़ , बबलू ठाकुर , जितेन्द्रसिंह सेंधव,मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह राजपूत, हरेंद्र सिंह पिलवानी,मण्डल संयोजक राहुल धाकड़, राहुल दरबार,बहादुर चौहान,लोकेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह,पप्पी यादव,गुलाब नागदिया,सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।