पटाडिया जोड़ लूटकांड का पर्दाफाश

थाना प्रभारी सुबोध गौतम की फुर्ती से बड़ी सफलता
अपाचे बाइक, मोबाइल और नकदी ₹ 8 हजार बरामद, ग्रामीणों ने भी दिया अहम साथ
देवास। पीपलरावां थाना पुलिस ने पटाडिया जोड़ पर हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नगदी ₹8,000 बरामद कर वारदात का पूरा माल सुरक्षित कर लिया।
12 सितम्बर को ग्राम लकुमड़ी निवासी दीपक माहेश्वरी अपनी बहन के साथ जा रहा था, तभी बदमाशों ने रास्ता रोककर उसका पर्स छीन लिया। गंभीर वारदात को देखते हुए एसपी देवास पुनीत गहलोद के निर्देश पर एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुबोध गौतम की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई।
ऑपरेशन त्रिनेत्रम और पुलिस डिजिटल मित्र कम्युनिटी ग्रुप के सहयोग से संदिग्धों की पहचान हुई और ग्राम घट्टिया कलां के ग्रामीणों की सतर्कता से दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी
नितिन सूर्यवंशी (22), निवासी उचोद, थाना अकोदिया जिला शाजापुर
अखिलेश सूर्यवंशी (24), निवासी उचोद, थाना अकोदिया जिला शाजापुर – कई पुराने अपराधों में शामिल
सराहनीय योगदान
इस कामयाबी का श्रेय थाना प्रभारी सुबोध गौतम और उनकी टीम को जाता है। चौकी प्रभारी कपिल नरवले, राकेश चौहान, उनि विजेन्द्र सिंह सोलंकी, सउनि मांगीलाल परमार समेत पुलिस जवानों और जागरूक ग्रामीणों ने भी अहम भूमिका निभाई।
देवास पुलिस की यह सफलता अपराधियों को सीधा संदेश देती है – कानून से बचना नामुमकिन है।