तहसीलदार ज्योति जाटव ने हरे भरे वृक्षों की कटाई रुकवाकर वाहन जब्त किया।

तहसीलदार ज्योति जाटव ने हरे भरे वृक्षों की कटाई रुकवाकर वाहन जब्त किया।
20 क्विंटल लकड़ी जब्त की।
सोनकच्छ। सोनकच्छ क्षेत्र में खुले आम आधुनिक आरा कटर से हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई जारी है। सोमवार को तहसीलदार ज्योति जाटव ने मुखबिर की सूचना पर हरे भरे वृक्षों की कटाई कर अवैध परिवहन करते एक वाहन पकड़ा। तहसील सोनकच्छ के अन्तगर्त ग्राम सोनकच्छ पीलिया खाल मे अवैद्य रुप से हरे-भरे वृक्षो की कटाई की जाकर बिना अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। जिसे मौके पर रुकवाया गया एवं सुश्री ज्योति जाटव कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तहसील सोनकच्छ द्वारा मौके पर सलीम शाह पिता बल्लुशाह जाति फकीर सोनकच्छ द्वारा बिना नगर परिषद सोनकच्छ एवं राजस्व विभाग के अनुमति के वृक्षो की कटाई एवं परिवहन में इस्तेमाल वाहन क्रमांक
MP-39 G-1207 को मौके पर जप्त किया गया साथ ही करीबन 20 क्विंटल लकडी जप्त की जाकर वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक श्री सुनील मालवीय की सुपूर्दगी में दी जाकर विधिक कार्यवाही की गई।
प्रतिदिन हो रही अवैध कटाई
सोनकच्छ क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रतिदिन हरे भरे वृक्षों की आधुनिक मशीन से कटाई कर ट्रैक्टर व मेटाडोर से नगर एवं आस पास की आरा मिल में खपाया जा रहा है।