थाना प्रभारी की तत्परता से कार चोरी का खुलासा, जनता ने की सराहना

देवास। विजयागंज मंडी। थाना पुलिस ने कार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख रुपए की एक स्विफ्ट डिज़ायर कार जप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने 9 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कार (क्रं. MP09CY2109) 5-6 सितंबर की रात चोरी हो गई है। मामले में अपराध क्रमांक 186/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने पतारसी कर तराना–कानीपूरा रोड स्थित मुंडाहेड़ा में दबिश देकर चार आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद उर्फ गोला (24) निवासी नागतलाई थाना महाकाल, गोविंद यादव (26) निवासी घट्टिया, नागेश मालवीय (19) निवासी टोंकखुर्द एवं विशाल मालवीय (20) निवासी आगर रोड उज्जैन शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कार को फर्जी दस्तावेजों के जरिए 1.40 लाख रुपये में गिरवी रखकर बाद में चोरी करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी में थाना प्रभारी रोहित पटेल सहित पुलिस टीम के जवान सुरेश ठक्कर, रामकुमार चौहान, संतोष नवरंग, तूफान सिंह, रामेश्वर गेहलोत, सुरेश शर्मा, विक्की जूनवाल और चालक सुनील परमार का सराहनीय योगदान रहा।