“औद्योगिक नगरी देवास के युवाओं का हक़ छीना तो करेंगे आंदोलन—एनएसयूआई”

देवास के बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन—कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
देवास। देवास के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व में युवाओं ने केपी कॉलेज से रैली निकाली और जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
अपर कलेक्टर आशीष शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा कि देवास प्रदेश का औद्योगिक हब होने के बावजूद यहाँ के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही। अधिकांश उद्योग बाहर से श्रमिक नियुक्त कर रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।
मुख्य मांगें
✔ उद्योगों में कम से कम 75% रोजगार देवास के युवाओं को मिले।
✔ अस्किल्ड, स्किल्ड और टेक्निकल सभी श्रेणियों में स्थानीय युवाओं को अवसर दिया जाए।
✔ जिला प्रशासन निगरानी समिति गठित करे।
✔ स्किल डवलपमेंट व टेक्निकल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए।
एनएसयूआई ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
इस आंदोलन में हर्षप्रताप सिंह गौड़, गौरव जोशी, डॉ. मंसूर, कृपालसिंह मकवाना, धर्मेंद्र पवार, इरफान पटेल, लखन ठाकुर, राजा ठाकुर, युवराज चौहान, अजय कुमावत, हर्ष राठौर, अजीतसिंह गौड़, विशाल बना, कान्हा अरवल, शुभम मालवीय, राहुल सोलंकी, गगन सिसोदिया, आनंद पाटीदार, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।