क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेश

टोंकखुर्द पुलिस की दबिश — कट्टा-कारतूस के साथ पकड़ा गया खन्ना कंजर

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में टोंकखुर्द पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ खड़े एक शातिर बदमाश को धर दबोचा, जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

मामला 8 सितम्बर की रात का है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पा चिड़ावद रोड पर एक व्यक्ति देशी कट्टा और कारतूस के साथ खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन देखते ही संदिग्ध भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश उर्फ खन्ना पिता अजय सिंह कंजर उम्र 45 वर्ष निवासी कंजर डेरा, टोंककला बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस (SHAKTIMAN 12 EXPRESS) बरामद हुआ। हथियार और कारतूस को पुलिस ने विधिवत ज़ब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 441/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। आरोपी राजेश उर्फ खन्ना कंजर पर देवास, उज्जैन, इंदौर, राजगढ़ और जयपुर सहित विभिन्न जिलों में चोरी, डकैती, लूट, मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के 40 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। इन मामलों में कई स्थाई वारंट भी लंबित थे। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को अब “ऑपरेशन हवालात” के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम की सराहना

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सोनी, चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे, उनि चेतन यादव, सउनि मुकेश पुरोहित, नितिन चौहान, प्रआर अनिल वर्मा, अभिषेक शर्मा, कमल कुशवाह, धर्मवीर, आर. रमन, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, म.आर. राधा और आर. आलोक बरूआ की अहम भूमिका रही।

टीना शर्मा पत्रकार

🌟 टीना शर्मा विशेष संवाददाता – ट्रुथ 24 न्यूज़ "जहां झूठ की भीड़ हो, वहाँ सच की आवाज़ बनना ही असली पत्रकारिता है।" मैं टीना शर्मा — एक निडर, निष्पक्ष और जनसेवा को समर्पित पत्रकार। ट्रुथ 24 न्यूज़ की विशेष संवाददाता के रूप में मेरी प्राथमिकता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि वो हकीकत सामने लाना है जिसे अक्सर दबा दिया जाता है। मेरा लक्ष्य है – हर आवाज़ को मंच देना जो अनसुनी रह जाती है। ✒️ पत्रकारिता मेरी पहचान है... मीडिया के इस शोर में मैं वो शांत लेकिन सच्ची आवाज़ हूँ, जो सत्ता से सवाल करना जानती है, और जनता के दर्द को दिल से महसूस करती है। गाँव की टूटी सड़क हो या शहर के अस्पतालों की बदहाली, स्कूलों की ज़मीनी हकीकत हो या महिलाओं की सुरक्षा — हर मुद्दे पर मेरी कलम चलती है और कैमरा सच को कैद करता है। 💪 निडरता मेरी ताक़त है... हर रिपोर्ट मेरे उस विश्वास की गवाही देती है कि पत्रकारिता अगर सच्ची हो, तो वह व्यवस्था को हिला सकती है। मैंने रिपोर्टिंग को केवल “घटना का वर्णन” नहीं, बल्कि “परिवर्तन का प्रारंभ” माना है। जब कोई बंद दरवाज़ा खुलता है, जब किसी पीड़ित को न्याय मिलता है — तो वही मेरी असली जीत होती है। 🎯 ट्रुथ 24 न्यूज़ के साथ मेरा संकल्प ट्रुथ 24 न्यूज़ का हिस्सा बनकर मुझे वो मंच मिला जहाँ से मैं अपने विचारों, खोज और संघर्ष को समाज के सामने रख सकती हूँ। इस मंच ने मुझे सच्चाई की राह पर निडरता से चलने का हौसला दिया है। 📌 कुछ विशेष बातें मेरे बारे में 📍 कार्य क्षेत्र: देवास, मध्यप्रदेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र 📚 अनुभव: ज़मीनी पत्रकारिता, जनसरोकार, महिला व ग्रामीण मुद्दों की रिपोर्टिंग 🗣️ प्रमुख मूल्य: सत्य, साहस और संवेदनशीलता 🎥 उल्लेखनीय योगदान: जनहित की कई रिपोर्टें जिनसे प्रशासन हरकत में आया 📞 संपर्क: 8770146135 🧭 मेरी सोच, मेरा मंत्र "सवाल पूछना गुनाह नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद है। जब तक कलम और कैमरा सच के लिए चल रहे हैं – तब तक उम्मीद ज़िंदा है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!