देवासधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ

अगले बरस तू जल्दी आ के साथ गणपति बप्पा को दी विदाई ।

सोनकच्छ ।गणेश उत्सव के 10 दिवसीय पर्व का शनिवार को समापन  हुआ। भक्तों ने उत्साह के साथ कालीसिंध नदी में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कई परिवार कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचे और आरती के बाद भगवान की प्रतिमाओं को विदाई दी।

oplus_0
oplus_0

सुबह से ही दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व के समापन के साथ ही गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें विदाई देने का दौर जारी रहा। भक्तों ने परम्परा एवं उत्साह के साथ गणपती बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना कर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शाम 7 बजे  भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाओं का विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों पर निकला जिसमें  भालू और चिपेंजी का रूप धारण किए कलाकारों ने बच्चों का मन मोह लिया।

oplus_0

सार्वजनिक पंडालों की बड़ी गणेश प्रतिमाएं चल समारोह में शामिल हुई। इस दौरान कई स्वागत मंचों से चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह  कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचने पर गणेश जी की आरती कर नगर परिषद द्वारा बनाए कुंड में क्रेन के द्वारा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

oplus_0

चल समारोह में एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी दीपा मंडवे, तहसीलदार संजय गर्ग,थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, एवं राजस्व विभाग, नगर परिषद , बिजली विभाग, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य चल समारोह की व्यस्था में पूरे समय रहे।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!