पत्रकार मनोज पुरोहित ने गुर्जर समाज से मांगी माफी
समाज के पदाधिकारियों के समक्ष स्वीकार की गलती

शाजापुर पत्रकार मनोज पुरोहित ने गुर्जर समाज और अंबाराम कराड़ा से माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया है कि धार्मिक आयोजन में प्रकाशित की गई गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति विशेष की खबर निंदनीय थी। आगे से ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं करने का आश्वासन दिया है।
समाज के पदाधिकारियों के समक्ष स्वीकार की गलती
मनोज पुरोहित ने समाज के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और प्रेरणा स्रोत श्री चरण सिंह पंडा देवस्थान मनासा के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आगे से ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं करेंगे जिससे समाज की भावनाएं आहत हों।
क्षमा दान की महत्ता
इस अवसर पर गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों ने क्षमा दान की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि क्षमा दान ही धीर पुरुष और धैर्यवान समाज और वीर गुर्जरों की पहचान है। समाज के सभी ऊर्जावान भाइयों और वरिष्ठ समाजजनों से निवेदन किया गया है कि इस बात को खत्म कर आगे बढ़ें।