देवासमध्य प्रदेशसोनकच्छ

13 वर्षीय मासूम बच्चें की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

सोनकच्छः- शनिवार रात्रि को समीपस्थ ग्राम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक मासूम बच्चें की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। नाबालिग लड़का अपने दोस्तों के साथ गणेश जी की आरती में शामिल होने जा रहा है। तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही नगर व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अगले दिन रविवार को आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन से अरोपी को शीघ्र पकड़ने की मांग की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी व एडीशनल एसपी ने भी घटना स्थल पर पहुचकर मौका मुआवना किया। वहीं बीएमओं का अस्पताल में न होने के कारण लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर नारेबाजी की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारीनुसार समीपस्थ ग्राम कराड़िया परी निवासी 13 वर्षीय वेदांश पिता अरविन्द झाला की शनिवार रात्रि करीबन 8 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वेदांश अपने घर से दोस्तों के साथ करीबन दो सौ मीटर दूर गणेश जी की आरती में शामिल होने जा रहा था। तभी बीच रास्तें में आरोपी ने घटना को अंजाम देकर वेदांश को हार्वेस्टर मशीन के नीचे रखकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया तथा गमगीन होकर आश्चर्य चकित हो गए। जिसने भी यह घटना सूनी वे अचंभित रह गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसडीओपी दीप मांडवे,थाना प्रभारी आशीष राजपूत  घटना स्थल पर पहुंचे व जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी तथा वेदांश को सिविल अस्पताल सोनकच्छ लाया गया।

……………………………………

oplus_0

बीएमओं व डॉक्टरों की अनुपस्थिति से जनता हुई उग्र

रविवार सुबह वेदांश का पीएम होना था लेकिन बीएमओं डॉ. राकेश कुमार का अस्पताल में न होना तथा अन्य ड्यूटी डॉक्टर के देरी से आने के कारण सिविल अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों ने हंगामा कर दिया तथा बीएमओं व डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर बीएमओं को हटाने की मांग की गई। वहीं सिविल अस्पताल में गुस्साऐं भीड़ को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी दीपा मांड़वे, तहसीलदार संजय गर्ग, थाना प्रभारी आशीष राजपूत मय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। इसके अलावा थाना भौरासा, पीपलरावां व अन्य थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा। डॉक्टरों के अनुसार वेदांश के गले को धारदार हथियार से काटने व अन्य अंगों पर धारदार हथियार के निशान मिले है। करीबन 10.30 बजे डॉक्टरों की टीम ने शव का पीएम कर परिजनों को सौपा गया। तत्पश्चात् परिजनों द्वारा वेदांश का पैतृक गांव कराड़िया में अंतिम किया गया।

oplus_0

……………………………………

अस्पताल एवं पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर आक्रोशित लोगों थाने का किया घेराव

मासूम की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। गुस्साऐं परिजनों एवं लोगों ने रविवार को 11 बजे पुलिस थाने का घेराव कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस बीच एसपी पुनीत गेहलोत व एडिशनल एस.पी. जयवीरसिंह भदौरिया ने गांव कराड़िया परी पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआवना किया गया। वहीं लोगों ने पुलिस थाने पर एडिशनल एस.पी. भदौरिया को एक ज्ञापन भी सौपा गया। जिसमें मांग की गई कि वेदांश के हत्यारे को 24 घंटे के अंदर पकड़कर जुलूस निकालने की बात कही। वहीं मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है व पुछताछ कर रही है।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!