2 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष वाघेला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया

2 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
शाजापुर, 28 अगस्त। थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी मनोहर पिता रंजित सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 670/17 एवं माननीय विशेष न्यायालय शाजापुर के प्रकरण क्रमांक ST 70/17, धारा 147, 435 भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष वाघेला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
– नाम: मनोहर पिता रंजित सिंह
– पता: ग्राम लोंदिया, थाना लालघाटी, जिला शाजापुर
पुलिस टीम:
– थाना प्रभारी: निरीक्षक संतोष वाघेला
– प्रधान आरक्षक: गंगासिंह (प्रआर 405)
– आरक्षक: मुकेश (आर 728), शिशुपाल (आर 301), धर्मेन्द्र (आर 392)
आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।