भिलसामी गांव में किसानों की सोयाबीन की फसल पर चला जहर का वार – 12 बीघा खेत बर्बाद

(फसल नुकसान, किसानों की व्यथा, प्रशासन की भूमिका)
— किसानों की मेहनत पर किसी ने मारी गहरी चोट, प्रशासन की सुस्ती ने और बढ़ाया दर्द…!
शाजापुर। जिले के ग्राम भिलसामी (बेरछा के पास) के किसानों ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी सोयाबीन की तैयार खड़ी फसल को अज्ञात व्यक्तियों ने जहरीली दवा/कीटनाशक का छिड़काव कर नष्ट कर दिया। किसानों ने बताया कि 18 अगस्त 2025 को जब वे खेत पर पहुँचे, तो देखा कि उनकी सालभर की मेहनत बर्बाद हो चुकी थी।
पीड़ित किसानों में होकमसिंह गुर्जर पिता रामनारायण, बद्रीलाल पिता रामचंद्र, मेहरबान सिंह पिता हरिशंकर और छेतु सिंह पिता दरियाव सिंह शामिल हैं। उनके अनुसार करीब 10 से 12 बीघा रकबे की सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई।
किसानों ने इसकी शिकायत सबसे पहले बेरछा थाने में की, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP) और क्षेत्रीय विधायक तक गुहार लगाई।
किसानों का कहना है कि –
“हमारी सालभर की मेहनत किसी की शरारत या दुश्मनी के कारण मिट्टी में मिल गई है। प्रशासन जल्द से जल्द जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई कर हमें उचित मुआवजा दिलवाए।”
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और मेहनतकश किसानों को न्याय दिलाने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।