
देवास/उज्जैन। विधायक महेश परमार को उज्जैन ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उनके निज निवास पिपलाई पहुँचकर फूलमालाओं से उनका स्वागत करते हुए बधाई देने पहुँचे।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि परमार के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। वहीं, महेश परमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पार्टी और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।