दबंगई कर अवैध वसूली व मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दबंगई दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने, मना करने पर गालियां देने और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने 6 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पिपलोदा द्वारकाधीश, उज्जैन से शांतिनगर अमोना अपने बेटे के पास आया था। इस दौरान हनुमान मंदिर के पास उसे गजानंद तावड़े मिला, जिसने स्वयं को इलाके का दादा बताते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे। फरियादी द्वारा मना करने पर आरोपी ने अश्लील गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अपराध क्रमांक 597/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना और तकनीकी आधार पर दबिश देकर आरोपी गजानंद उर्फ गज्जु पिता लालू तावड़े, उम्र 31 वर्ष, निवासी हनुमान मंदिर के पास, शांतिनगर, देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।