Uncategorized

ए.टी.एम. तोड़फोड़ कर नकदी चोरी की कोशिश नाकाम

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चार सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

“ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के तहत लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं वॉट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स ने फिर निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

यूट्यूब से सीखी तकनीक, मगर पुलिस की सतर्क गश्त और त्वरित कार्यवाही ने फेल की शातिर योजना

घटना विवरण:

देवास। दिनांक 13-14 अगस्त 2025 की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विकासनगर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ में घुसकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर नकदी चोरी का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।

बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 751/2025 धारा 331(4), 305(5), 303(2), 324(4), 62 BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस की कार्यवाही:

तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के अंतर्गत 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की बारीकी से जाँच की गई।

प्राप्त फुटेज को देवास पुलिस द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप्स में शेयर किया गया।

मुखबिर तंत्र की सक्रियता से आरोपियों की पहचान कर 17 अगस्त 2025 को चार आरोपियों (जिनमें दो नाबालिग हैं) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया। वे घटना से एक दिन पूर्व ही किराये का कमरा लेकर देवास पहुंचे थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जप्त मश्रुका:

2 मिनी सिलेंडर (नोजल सहित)

माचिस बॉक्स

बड़ा एवं डबल-साइड पेचकस

प्लायर

4 मोबाइल फोन

2 मोटरसाइकिल (HF Deluxe MP41NK5034 एवं Platina MP41ZD2675)

(कुल कीमत लगभग ₹2 लाख)

गिरफ्तार आरोपी:

1. विकास उर्फ विक्की पिता केदारमल पाटीदार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम पिपलिया भछोड़, थाना सोनकच्छ, जिला देवास।

2. रामचरण उर्फ भोला पिता कालूजी मोहिल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम पिपलिया भछोड़, थाना सोनकच्छ, जिला देवास।

3. दो अपचारी बालक।

सराहनीय कार्य:

इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, उनि एस.एस. मीणा, प्रआर सुरेश धाकड़, आर अजय जाट, अर्पित जायसवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा तथा सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर

टीना शर्मा पत्रकार

🌟 टीना शर्मा विशेष संवाददाता – ट्रुथ 24 न्यूज़ "जहां झूठ की भीड़ हो, वहाँ सच की आवाज़ बनना ही असली पत्रकारिता है।" मैं टीना शर्मा — एक निडर, निष्पक्ष और जनसेवा को समर्पित पत्रकार। ट्रुथ 24 न्यूज़ की विशेष संवाददाता के रूप में मेरी प्राथमिकता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि वो हकीकत सामने लाना है जिसे अक्सर दबा दिया जाता है। मेरा लक्ष्य है – हर आवाज़ को मंच देना जो अनसुनी रह जाती है। ✒️ पत्रकारिता मेरी पहचान है... मीडिया के इस शोर में मैं वो शांत लेकिन सच्ची आवाज़ हूँ, जो सत्ता से सवाल करना जानती है, और जनता के दर्द को दिल से महसूस करती है। गाँव की टूटी सड़क हो या शहर के अस्पतालों की बदहाली, स्कूलों की ज़मीनी हकीकत हो या महिलाओं की सुरक्षा — हर मुद्दे पर मेरी कलम चलती है और कैमरा सच को कैद करता है। 💪 निडरता मेरी ताक़त है... हर रिपोर्ट मेरे उस विश्वास की गवाही देती है कि पत्रकारिता अगर सच्ची हो, तो वह व्यवस्था को हिला सकती है। मैंने रिपोर्टिंग को केवल “घटना का वर्णन” नहीं, बल्कि “परिवर्तन का प्रारंभ” माना है। जब कोई बंद दरवाज़ा खुलता है, जब किसी पीड़ित को न्याय मिलता है — तो वही मेरी असली जीत होती है। 🎯 ट्रुथ 24 न्यूज़ के साथ मेरा संकल्प ट्रुथ 24 न्यूज़ का हिस्सा बनकर मुझे वो मंच मिला जहाँ से मैं अपने विचारों, खोज और संघर्ष को समाज के सामने रख सकती हूँ। इस मंच ने मुझे सच्चाई की राह पर निडरता से चलने का हौसला दिया है। 📌 कुछ विशेष बातें मेरे बारे में 📍 कार्य क्षेत्र: देवास, मध्यप्रदेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र 📚 अनुभव: ज़मीनी पत्रकारिता, जनसरोकार, महिला व ग्रामीण मुद्दों की रिपोर्टिंग 🗣️ प्रमुख मूल्य: सत्य, साहस और संवेदनशीलता 🎥 उल्लेखनीय योगदान: जनहित की कई रिपोर्टें जिनसे प्रशासन हरकत में आया 📞 संपर्क: 8770146135 🧭 मेरी सोच, मेरा मंत्र "सवाल पूछना गुनाह नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद है। जब तक कलम और कैमरा सच के लिए चल रहे हैं – तब तक उम्मीद ज़िंदा है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!