जिला जेल देवास में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह रहे मुख्य अतिथि, बंदियों की प्रस्तुतियों ने बाँधा समाँ

जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मानवारे ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया।
देवास। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला जेल देवास में मंगलवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का तिलक, साफा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके उपरांत महिला एवं पुरुष बंदियों ने कृष्ण भक्ति से सराबोर नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पल वह रहा जब महिला बंदियों की प्रस्तुति के दौरान नन्हे-मुन्ने बालक ‘कान्हा’ और ‘राधा’ के रूप में सजे हुए रथ पर सवार होकर मंच पर पहुँचे। इस दृश्य ने पूरे वातावरण को दिव्यता और आनंद से भर दिया।
बंदियों ने भगवान श्रीकृष्ण के गिरिराज धरण की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की, जिसका अनावरण कलेक्टर श्री सिंह ने किया। इस झांकी को देखकर सभी भावविभोर हो उठे।
जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मानवारे ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस में डुबो दिया। वहीं बंदियों द्वारा निर्मित पालने में झूलते बाल गोपाल की प्रतिमा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गई, जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान जिला जेल परिसर में 06 नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्षों का लोकार्पण भी कलेक्टर श्री सिंह के करकमलों से हुआ। ये कक्ष न्यायिक कार्यवाही एवं प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में संपूर्ण कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जेल अधीक्षक, स्टाफ एवं बंदियों को इस अनूठे आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।