स्वतंत्रता दिवस पर देवास की शान बनीं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित

राजस्व वृद्धि और अवैध मदिरा पर शिकंजा कसने के लिए कलेक्टर ने किया सम्मानित
देवास। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य जिला स्तरीय समारोह में देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सहायक आबकारी आयुक्त देवास, श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित को विशेष सम्मान से नवाज़ा। यह सम्मान उन्हें वर्ष 2025-26 में देवास जिले में शासन के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि करने और आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया।
अपने कार्यकाल के दौरान श्रीमती दीक्षित ने न केवल अवैध मदिरा के निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, बल्कि जिले में शराब माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ते हुए रिकॉर्ड स्तर पर जब्ती और गिरफ्तारी भी की। उनकी रणनीति और टीमवर्क के कारण जिले में आबकारी अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई और राजस्व संग्रह में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा, “श्रीमती दीक्षित ने अपनी कार्यशैली से यह सिद्ध किया है कि ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और टीम भावना से किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की जा सकती है।”
समारोह में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। मंच से हुए इस सम्मान ने जिलेभर में आबकारी विभाग की कार्यशैली की नई मिसाल पेश की।