विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर के नेतृत्व में पीपलरांवा से गंधर्वपुरी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का किया बखान, बोले - दुनिया ने देखा भारत का पराक्रम।

सोनकच्छ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत सोमवार को सोनकच्छ ग्रामीण (छोटी काशी) मंडल द्वारा पीपलरावा से गंधर्वपुरी तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में जिलाध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव , पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजीव खण्डेलवाल , वरिष्ठ नेता श्री बहादुर सिंह पिलवानी, श्री तेज सिंह बघेल, श्री सुखदेव सिंह लाला खेड़ी,न.प. अध्यक्ष कविता शर्मा , मंडल अध्यक्ष श्री हरेंद्र सिंह सेंधव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मदन सिंह धाकड़ , श्री महेश पाटीदार, श्री जितेंद्र सिंह सेंधव , श्री देवनारायण शर्मा सहित पीपलरावा नगर परिषद के पार्षदगण, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया ।
।तिरंगा यात्रा का समापन ग्राम पंचायत परिसर गंधर्वपुरी में हुआ । जहां पर विधायक सहित समस्त अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश दायर एवं पंचों द्वारा किया गया।
यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों ने देशभक्ति नारे लगाए। डीजे पर चल रहे देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। हाथों में तिरंगा फहराते हुए लोगों ने देश प्रेम के नारे लगाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बदले में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। भारत के इस शौर्य को दुनिया ने देखा है। उपस्थित अतिथियों का शब्दों से स्वागत मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह पिलवानी ने किया।कार्यक्रम का संचालन संजय गोस्वामी द्वारा किया गया।तिरंगा यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत पूर्व मंडल महामंत्री बबलू ठाकुर , अजय सिंह चौहान खेरिया जागीर, सरपंच महेन्द्र सिंह चौहान,जनपद सदस्य शत्रुघन कुशवाह भाजयुमो पुर्व अध्यक्ष पवन सेंधव राहुल दरबार दिलीप कुशवाह जितेन्द्र कुशवाह धर्मेंद्र सेन्धालकर व संगठन के पदाधिकारी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।