गंधर्वपुरी में खेत के रास्ते को लेकर विवाद, मामला थाने पहुँचा
सरकारी रास्ता बंद, किसानों की खेती-पशुपालन पर संकट

सोनकच्छ। गंधर्वपुरी गाँव में खेत के सरकारी रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। शिकायतकर्ता इस्लाम पटेल, जावेद पटेल, मुंशी पटेल और सद्दाम पटेल (सभी नायता मुसलमान) का कहना है कि उनका खेत “ओडी वाला खेत” माली की घाटी के पास मनोरंजन ढाबे के पूर्व दिशा में स्थित है। इस खेत तक जाने का रास्ता सरकारी जमीन पर बना है, जिसका उपयोग गाँव के कई किसान खेती के काम के लिए करते हैं।
शिकायत के अनुसार, जब हम खेत पर पहुँचे तो पाया कि रास्ते को जेसीबी मशीन से खोदकर बंद कर दिया गया है। मौके पर राकेश बागवान (माली) ने खुदाई की बात स्वीकार करते हुए रास्ता बंद करने की बात कही।
इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। किसानों का कहना है कि रास्ता बंद होने से खेत में दवाई का छिड़काव और मवेशियों के लिए चारा लाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आशंका जताई कि विवाद बढ़ने पर अनहोनी हो सकती है।
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत मौके पर पहुँचे और हल्का पटवारी को बुलाया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार की हड़ताल के चलते, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुधवार तक इंतजार करने की समझाइश दी। प्रशासन का कहना है कि राजस्व अमले की उपलब्धता होते ही मामले का स्थायी समाधान किया जाएगा, तब तक शांति बनाए रखने की अपील की गई है।