क्राइमदेवासदेशमध्य प्रदेशसोनकच्छ
गंधर्वपुरी में गैस सिलेंडर माफिया भावसार पर खाद्य विभाग का वार, 36 सिलेंडर और मशीनें जप्त”
वर्षों से चल रहा था गंधर्वपुरी में गैस रिफिलिंग का गोरखधंधा, खाद्य विभाग की छापेमारी में खुला राज

देवास। खाद्य विभाग ने सोनकच्छ तहसील के ग्राम गंधर्वपुरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से चल रहे अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।
वस्तु अधिनियम के तहत द्वारकाधीश पिता श्यामलाल भावसार, निवासी गंधर्वपुरी, के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 34 भरे सिलेंडर, 2 खाली सिलेंडर और 2 रिफिलिंग मशीनें जप्त की गईं।
जप्त किए गए सामान का बाजार मूल्य लगभग ₹1,19,000 आंका गया है।
जानकारी के अनुसार, यह अवैध कारोबार स्टेट हाईवे पर वर्षों से संचालित हो रहा था, जिससे पेटलावाद जैसी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अब इस मामले में भावसार के सहयोगियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।