क्राइममध्य प्रदेशशाजापुर

03 साल से बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे स्थाई वारंट आरोपी भूपेन्द्र को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया निरीक्षक प्रेमकिशोर व्यास के नेतृत्व में टीम गठित की गई

 

थाना मोहन बड़ोदिया पुलिस ने 03 साल से फरार स्थाई वारंट को किया गिरफ्तार

थाना मोहन बड़ोदिया पुलिस को दिनांक06.08.2025 को 03 साल से बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी भूपेन्द्र पिता गोकुल सिंह राजपुत उम्र 24 वर्ष निवासी गा्रम देवरी मुल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

  पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में

एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय, श्री गोपाल सिंह चौहान एसडीओपी अनुभाग शाजापुर के नेतृत्व में स्थाई वारंटों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा कर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित दिया गया है।

 

उक्त अभियान के पालन में थाना क्षेत्र के स्थाई वारंटों को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी मोहन बड़ोदिया निरीक्षक प्रेमकिशोर व्यास के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर रवाना होकर देवरी मुल्ला पहुंचे जहां गांव के रास्ते पर पुलिया पर एक आदमी बैठा हुआ मिला जो पुलिस को देखकर भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भूपेन्द्र पिता गोकुल सिंह राजपुत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम देवरी मुल्ला का होना बताया जो की 03 साल से बलात्कार के अपराध में फरार स्थाई वारंट होना पाया जाने पर मौके से ही गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त आरोपी थाना मोहन बड़ोदिया के 03 साल पुराने बलात्कार के अपराध में फरार चल रहा था एवं माननीय न्यायालय शाजापुर के समक्ष पेश नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया गया था एवं उक्त स्थाई वारंटी कई सालों से फरार चल रहा था। जिसको पकड़ने हेतु पूर्व में भी थाना मोहन बड़ोदिया पुलिस द्वारा उसके घर ग्राम देवरी मुल्ला व उसके रिश्तेदारों में कई बार दबिश दी गई किन्तु उक्तवारंटी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।

 

उक्त स्थायी वारंटी को पकड़ने में निरीक्षक प्रेम किशोर व्यास, उनि कैलाश नारायणयादव , प्रआर. जगदीशदांगी , आर.अर्जुन बागड़ी, आर.रामेश्वरदांगी ,आर.शिवचरणदांगी,आर.जीवनसिंह , आर.नितेश जायसवाल की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!