एम.के.एच.एस. कॉलेज और होपवेल हॉस्पिटल की अनूठी पहल – गाँव में पहुँची स्वास्थ्य सेवा

खेता खेड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
देवास, 5 अगस्त 2025 – एम.के.एच.एस. गुजराती गर्ल्स कॉलेज इंदौर की एन.एस.एस. इकाई एवं होपवेल हॉस्पिटल देवास के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम खेता खेड़ी, जिला देवास में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राय सिंह सेंधव के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री हेमंत शर्मा के विशेष आतिथ्य में किया गया।
होपवेल हॉस्पिटल की अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, खून व पेशाब की जांच, स्त्री रोग, एवं हड्डी रोग जैसे विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को उपचार एवं परामर्श प्रदान किया।
कॉलेज अध्यक्ष श्री रमेश भाई शाह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना समाज सेवा का वास्तविक रूप है और एन.एस.एस. छात्राओं का योगदान सराहनीय है।
प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंघल ने इसे राष्ट्रीय सेवा योजना की सामाजिक प्रतिबद्धता बताया।
एन.एस.एस. द्वारा नशा मुक्ति रैली आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
IOCL के फील्ड ऑफिसर श्री कौशलेन्द्र यादव, इंजीनियर श्री सतीश परमार एवं श्री गोपाल कुमेरी ने पेट्रोल पंप की कार्यप्रणाली व सड़क सुरक्षा पर ग्रामीणों को जागरूक किया एवं सभी को हेलमेट पहनने की अपील की।
श्री शिवरतन बल्दवा, श्री संजय चौहान, श्री विनोद जी, तथा श्री आराम सिंह चौहान के सुपुत्र श्री विनोद सिंह चौहान द्वारा विशाल शिविर हेतु पेट्रोल पंप परिसर में स्थान प्रदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
लगभग 100 एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम प्रो. मीना बल्दवा एवं डॉ. सुषमा शाही के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।