वरिष्ठ समाज सेवी रमेशचंद्र जी सिसोदिया ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की कि मांग।
समाजसेवी बोले- महंगाई के दौर में वर्तमान राशि कम; सीएम को लिखा पत्र

सोनकच्छ।सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में वृद्धि करने की मांग को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चन्द्र जी सिसोदिया ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को लिखित में ज्ञापन भेजा है।
रमेश चन्द्र जी ने ने बताया कि राज्य के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा आर्थिक, सामाजिक व शारीरिक तौर पर अलग-अलग आयु व श्रेणी वर्ग के अनुसार कमजोर वर्ग के महिला व पुरुषों को मासिक पेंशन दी जा रही है, जो कि वर्तमान में बढ़ती मंहगाई के अनुसार काफी कम है।मध्य प्रदेश में पिछले 6 सालों से वृद्ध 60 साल से उपर के गरीब- अशक्त- बीमार,दिव्यांग, स्त्री-पुरुषों को मात्र 600/- महिना अर्थात 20 /- प्रतिदिन सहायता पेंशन दी जा रही है। जो कि महंगाई के जमाने में दो समय की चाय में ही खर्च हो जाती हैं, बुजुगों को चाय तो चाहिए ही। अन्य प्रान्त राज्यों में 1000/- से 3000/-तक यह सहायता राशि प्रदान की जाती है। अपने राज्य में सबसे कम देते है।प्रदेश के नेताओं, विधायको, कर्मचारियो,पेंशनरों को प्रतिवर्ष महंगाई अनुसार महंगाई भत्ते – वेतन बढ़ाया जाता है। लाडली बहनों की राशि बढ़ाई गई है।केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को 60% राशि इस योजना में अनुदान देती है। तो मध्य प्रदेश में इन गरीबों की राशि भी बढ़ाना चाहिए।सरकार के घोषणा पत्र में वृद्धो की सहायता राशि बढ़ाने का 4-3 पर आश्वासन है जो अभी पूरा नहीं किया गया है।कृपया म.प्र के वृद्धजनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2000/- बढ़ाई जावे।ताकि आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा अपनी जरूरत पुरी कर जीवन यापन कर सकें।