जिला जेल देवास में चला नशा मुक्ति का अभियान, 450 बंदियों ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे और उपाधीक्षक अनिल दुबे रहे उपस्थित, कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, रैली व भाषण के माध्यम से दी प्रेरणा
देवास | जिला जेल देवास में शनिवार को एक विशेष नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जेल प्रशासन की पहल पर लगभग 450 बंदियों ने नशा त्यागने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था।
कार्यक्रम की शुरुआत जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे एवं जेल उपाधीक्षक श्री अनिल दुबे की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर बंदियों ने नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण, रैली और नृत्य के माध्यम से नशा मुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाने का संदेश दिया। जेल स्टाफ सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
विशेषज्ञों ने नशे की लत के मानसिक व शारीरिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की और बंदियों को इससे छुटकारा पाने के व्यवहारिक उपाय भी बताए।
जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा,
“नशा केवल शरीर नहीं, आत्मा को भी कैद कर लेता है। हमारा प्रयास है कि बंदी यहां सिर्फ सजा ना काटें, बल्कि बेहतर जीवन की नई दिशा भी प्राप्त करें।”
साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जेल परिसर में सकारात्मक माहौल बना रहे।