अवैध शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
65 लीटर अवैध मदिरा और 3400 किलो महुआ लाहन जब्त, 14 प्रकरण दर्ज

देवास ज़िले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत आज आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए मदिरा माफ़ियाओं की कमर तोड़ दी।
देवास। 23 जुलाई 2025 कलेक्टर ऋतु राज सिंह के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में की गई।
📍दबिश के मुख्य स्थान
हरिजन बस्ती, खातेगांव
सिकलीगर मोहल्ला, नेमावर
👉🏻 कार्रवाई के दौरान जप्त किया गया
✅ 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा
✅ 3400 किलोग्राम महुआ लाहन (जो मौके पर ही नष्ट किया गया)
✅ कुल 14 प्रकरण दर्ज – मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915/2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत
✅ कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य: ₹3,53,000/- (लगभग तीन लाख तिरेपन हज़ार रुपए)
👮♀️ कार्रवाई में शामिल रहे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी
उप निरीक्षक पूजा गेहलोत, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, कैलाश जामोद
मुख्य आरक्षक व आरक्षकगण
राजा राम रायकवार, बाल मुकुंद गौड़, शंकरलाल परते, राजेश जोशी, बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, अरविंद जिनवाल, सुरेंद्र वर्षी, सनत ओझा, भगत परते, निहाल खत्री
सैनिक अनील चौहान, अनील अकोदिया, केदार चौधरी, निकिता परमार, अर्शीष गुप्ता
📢 “अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति”
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण और विक्रय में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
इस तरह की सख्त कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।