मध्य प्रदेशशाजापुर

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना टीम (शिव प्रताप सिंह चौहान 7474 ) के पदाधिकारियों ने शाजापुर जिला संगठन से दिए इस्तीफे

इस्तीफों की जानकारी जीत बना सतगाव एवं लोकेंद्र सिंह गोहिल ने दी उन्होंने बताया कि अपने समाज के हित, आत्म सम्मान और स्वाभिमान के चलते आज दोपहर 1 बजे तक इस्तीफो की झड़ी लगा दी ग

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

टीम (शिव प्रताप सिंह चौहान 7474 ) के पदाधिकारियों ने शाजापुर जिला संगठन से दिए इस्तीफे

 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिनके प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान 7474 हे के पदाधिकारियों ने उनके संगठन से आज अपने इस्तीफे दे दिए ,जिससे शाजापुर जिले हड़कंप मच गया

,इस्तीफों की जानकारी जीत बना सतगाव एवं लोकेंद्र सिंह गोहिल ने दी उन्होंने बताया कि अपने समाज के हित, आत्म सम्मान और स्वाभिमान के चलते आज दोपहर 1 बजे तक इस्तीफो की झड़ी लगा दी गई,एक के बाद एक इस्तीफे गिरते गए,जीत बना सतगांव ने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले से ओर तहसीलों से ये इस्तीफे आ रहे है,इन सभी ने अपने समाज के हित और आत्मसम्मान और अपने स्वाभिमान के चलते यह इस्तीफे अपनी मर्जी से दिए है उन्होंने बताया कि हरदा में पुलिस द्वारा जब समाज के लोगों पर लाठीचार्ज हुआ तब सभी समाज जन की भावनाएं आहत हुई,

जिसका सभी सामाजिक संगठन एवं आम जनता ने विरोध जताया लेकिन कुछ संगठनों ने राजनीतिक दलों के दबाव या उनके स्वार्थ के कारण विरोध प्रदर्शन में शामिल तक नहीं हुवे जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं

जिसके बाद उन्होंने निर्णय लेकर सामूहिक रूप से इस्तीफे पेश किए हैं

 

,जानकारी के अनुसार इस्तीफों की संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शाजापुर म प्र

शिव प्रताप सिंह 7474 से

स्वाभिमान इस्तीफा सूची

 

धर्मेंद्रसिंह चौहान (जिला संरक्षक शाजापुर)

लोकेंद्रसिंह गोहिल (जिला संयोजक शाजापुर)

नरेंद्रसिंह सोलंकी (जिला उपाध्यक्ष शाजापुर)

जीतप्रतापसिंह चौहान (जिला संगठन मंत्री शाजापुर)

सतीशसिंह ठाकुर (जिला महामंत्री शाजापुर)

बलराम सिंह पंवार (जिला सचिव शाजापुर)

देशपालसिंह चौहान (तहसील अध्यक्ष शाजापुर)

राजवीर बन्ना (तहसील मीडिया प्रभारी शाजापुर)

कृष्णपालसिंह गोहिल (तहसील संयोजक शाजापुर)

जयसिंह बन्ना (तहसील संगठन मंत्री शाजापुर)

जितेंद्रसिंह राठौड़ (तहसील संरक्षक शाजापुर)

नटवरसिंह सिसोदिया (करणी सैनिक शाजापुर)

विशालसिंह तंवर (तहसील मंत्री शाजापुर)

युवराजसिंह राठौड़ (तहसील सचिव शाजापुर)

अंकितसिंह चौहान (करणी सैनिक शाजापुर)

रघुवीर सिंह चौहान (करणी सैनिक शाजापुर)

गजेन्द्रसिंह जी (करणी सैनिक शाजापुर)

शक्तिपालसिंह जी (करणी सैनिक शाजापुर)

करणसिंह जी (करणी सैनिक शाजापुर)

अर्जुनसिंह जी (करणी सैनिक शाजापुर)

कालुसिंह जी (करणी सैनिक शाजापुर)

देवेंद्रसिंह बन्ना (करणी सैनिक शाजापुर)

विशालसिंह बन्ना (करणी सैनिक शाजापुर)

सोनू बन्ना (करणी सैनिक शाजापुर)

विरेन्द्रसिंह बन्ना (तहसील सचिव बड़ोदिया)

नरेंद्रसिंह चावड़ा (तहसील उपाध्यक्ष बड़ोदिया)

युवराजसिंह चावड़ा (तहसील मंत्री बड़ोदिया)

जोजनसिंह पंवार (तहसील करणी सैनिक बड़ोदिया)

विरेन्द्रसिंह तंवर (तहसील करणी सैनिक बड़ोदिया)

संजयपालसिंह सोनगरा (तहसील करणी सैनिक बड़ोदिया)

संतोषसिंह जी (तहसील करणी सैनिक बड़ोदिया)

बलरामसिंह जी (तहसील करणी सैनिक बड़ोदिया)

गिरिराजसिंह जी (करणी सैनिक बड़ोदिया)

शिवराजसिंह केलवा (करणी सैनिक बड़ोदिया)

सज्जनसिंह केलवा (करणी सैनिक बड़ोदिया)

पारससिंह देवड़ा (करणी सैनिक बड़ोदिया)

दुर्गेशसिंह देवड़ा (करणी सैनिक बड़ोदिया)

कमलसिंह डोडिया (करणी सैनिक बड़ोदिया)

मुरलीसिंह डोडिया (करणी सैनिक बड़ोदिया)

अमरीशसिंह जी (करणी सैनिक बड़ोदिया)

देवेंद्रसिंह सोनगरा (करणी सैनिक बड़ोदिया)

लाखन सिंह पंवार (करणी सैनिक बड़ोदिया)

युवराज बन्ना (करणी सैनिक शाजापुर)

पप्पू सिंह तंवर (तहसील संयोजक गुलाना)

संजयसिंह परमार (नगर टीम गुलाना)

200 से ज़्यादा करणी सैनिक देंगे इस्तीफ़ा छोड़ेंगे टिम 7474

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!