छात्र संगठन NUSI ने दिया सी एम राइस में ज्ञापन
छात्रों को इच्छानु्सार उर्दू या संस्कृत विषय चुनने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जाए।

छात्र संगठन NUSI ने दिया सी एम राइस में ज्ञापन
सी एम राइस स्कूल शाजापुर आपके विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवीह (9) के छात्रों को उनकी इच्छानुसार विषय चयन की
स्वतंत्रता नहीं दी जा रही है। विशेष रूप से यह पाया गया है कि कई छात्र एवं उनके अभिभावक उर्दू विषय को पढ़ना चाहते
हैं, किंतु उन पर संस्कृत विषय लेने का दबाव डाला जा रहा है, जो कि न केवल छात्रों की अभिरुचि के विरुद्ध है बल्कि यह
उनके शैक्षणिक विकास को भी प्रभावित कर सकता है।
छात्र संगठन NSUI इस बात पर दृढ़ विश्वास रखता है कि प्रत्येक छात्र को उसकी रुचि और भविष्य की दिशा के अनुरूप
विषय चयन का अधिकार मिलना चवाहिए। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है बल्कि उनकी शिक्षा को भी सार्थक
बनाता है।
हम विद्यालय प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि:
1. छात्रों को इच्छानु्सार उर्दू या संस्कृत विषय चुनने की पूर्ण स्वतंत्रता दी जाए।
2. किसी भी प्रकार का मानसिक दबाव अथवा अनुचित निर्देश छात्रों या अभिभावकों पर न डाला जाए।
3. विद्यालय प्रशासन इस विषय पर एक स्पष्ट नीति जारी करे जिससे भविष्य में भी विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि के
अनुसार विषय चयन की सुविधा मिल सके।
उत्त विषय पर शीघ्र निर्णय लिया जाए अन्यथा छात्र संगठन को लोकतांत्रिक तरीकों से विद्यार्थियों के हक्त में आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।