देवास पुलिस की तेज़तर्रार कार्रवाई – 23 घंटे में चोरी का खुलासा!
“ऑपरेशन त्रिनेत्रम” बना चोरों की आफ़त – 72 मोबाइल और 3 टेबलेट बरामद

देवास | 22 जुलाई 2025 देवास सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित मोबाइल दुकान चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने महज़ 23 घंटे में सुलझा लिया। 16 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 72 मोबाइल फोन और 3 टेबलेट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
🕵️♀️ “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत देवास पुलिस ने तकनीक और जनसहयोग का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए इस केस को सुलझाया।
दिनांक 20 जुलाई 2025 को फरियादी अमित कुमार राठौर, निवासी गोल्डन सिटी, बालगढ़ रोड, देवास ने रिपोर्ट दी कि उनकी दुकान “न्यू दीपक टेलीफोन”, भगत सिंह मार्ग में बीती रात अज्ञात चोर ने पीछे की चद्दर तोड़कर सेंधमारी की।
चोरी गए सामान में विभिन्न ब्रांड के 72 मोबाइल फ़ोन एवं रियलमी, रेडमी और मोटोरोला के 3 टेबलेट शामिल हैं।
पुलिस की रणनीति और त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल, व सायबर सेल के विशेषज्ञ शामिल थे।
मुख्य हथियार बना – CCTV कैमरा नेटवर्क।
देवास शहर में जनसहयोग से लगाए गए 5394 कैमरों में से कुछ ने आरोपी की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया था।
फुटेज को “वॉट्सएप कम्युनिटी ग्रुप” में साझा कर जनता से मदद ली गई।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: पियुष उर्फ़ पुरुषोत्तम सोनी पिता कैलाश सोनी निवासी: ग्राम जगोटी (उज्जैन), हाल निवासी गणेशपुरी, देवास
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरी गया संपूर्ण मश्रुका (₹16 लाख का) बरामद किया गया।
टीम का सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी: श्यामचंद्र शर्मा, उप निरीक्षक: सचिन सोनगरा, प्रआर: सुनील देथलिया, मनोज पटेल, हेमंत डाबी, रवि गरोड़ा, नवीन व मनीष देथलिया, सायबर टीम: सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर
देवास पुलिस की आमजन से अपील:
“आपकी सतर्कता, हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। ”संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो डायल 100 या नजदीकी थाने को तुरंत सूचित करें।
देवास पुलिस अपराध के विरुद्ध हमेशा आपके साथ है।
अब तक जनभागीदारी से ₹2.04 करोड़ की लागत से 5394+ CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं, जो कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।