कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खाद के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की ।

सोनकच्छ।कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खाद के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की ।उपसंचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने गन्धर्वपुरी फाटे के पास भोपाल-इंदौर रोड पर एक आइशर वाहन को रोका। वाहन में लगभग 400 बोरी यूरिया उर्वरक परिवहन किया जा रहा था। ड्राइवर से उर्वरक परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इससे प्रतीत होता है कि उर्वरक का परिवहन कालाबाजारी के उद्देश्य से किया जा रहा था।वाहन सहित उर्वरक को सोनकच्छ थाने लाया गया और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 तथा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3, 5, 7, 8 और 35 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में सहायक संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, अनुभागीय कृषि अधिकारी सोनकच्छ श्री लोकेश गंगराड़े, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजेंद्र द्विवेदी, कृषि विकास अधिकारी श्री टी. आर. परिहार और श्री दिनेश परमार शामिल थे।