धर्ममध्य प्रदेशशाजापुर
घनश्याम चंद्रवंशी विधायक कालापीपल ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और उपचार कराया
विधायक चंद्रवंशी ने तुरंत घायल को अपनी गाड़ी में बिठाया। उन्होंने सोहन सिंह को अकोदिया सिविल अस्पताल पहुंचाया।

घनश्याम चंद्रवंशी विधायक कालापीपल ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और उपचार कराया
कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक
घनश्याम चंद्रवंशी ने बुधवार दोपहर सेमली धाम और
बोलाई सिद्धरवीर हनुमान मंदिर जा रहे थे। इस दौरान
अकोदिया बोलाई रोड के छीलोचा जोड़ के पास एक
बाइक सवार को देखा। वाहन की टक्कर से वह घायल
होकर संड़क पर पड़ा था।
घायल व्यक्ति की पहचान सोहन सिंह चौरसिया के रू्प
में हुई। वह तालेन बुचा खेड़ी, जिला राजगढ़ का रहने
वाला है। कई वाहन चालक वहां से गुजरे, लेकिन किसी
ने मदद नहीं की।
विधायक चंद्रवंशी ने तुरंत घायल को अपनी गाड़ी में
बिठाया। उन्होंने सोहन सिंह को अकोदिया सिविल
अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद
घायल को शुजालपुर रेफर किया