देशधर्ममध्य प्रदेशशाजापुर
वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
चौकी परिसर तिलावद, थाना अवंतिपुर बड़ोदिया, जिला शाजापुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- आज दिनांक 12 जून 2025 को चौकी परिसर तिलावद, थाना अवंतिपुर बड़ोदिया, जिला शाजापुर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौकी परिसर में 10 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री मुनेश्वर भगत के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक श्री जगदीश काजले, प्रधान आरक्षक श्री राहुल कुमार, प्रधान आरक्षक श्री राजमल, आरक्षकगण श्री लवकुश, अनिल, अखिलेश, शिवपाल एवं सैनिक श्री गिरधारीलाल, लखन आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी द्वारा सभी स्टाफ को अधिकाधिक पौधारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण उपलब्ध कराना भी था।
शाजापुर पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जाता रहा है।