विजयवर्गीय की भी नहीं सुनता वन विभाग..!” सीएम से मंत्री का सार्वजनिक निवेदन – ”विदेश जाने से पहले पौधे दिलवा दो
51 लाख पौधे लगवाने का संकल्प लेने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बात वन विभाग भी नहीं मानता

विजयवर्गीय की भी नहीं सुनता वन विभाग..!” सीएम से मंत्री का सार्वजनिक निवेदन – ”विदेश जाने से पहले पौधे दिलवा दो
51 लाख पौधे लगवाने का संकल्प लेने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की बात वन विभाग भी नहीं मानता… यही कारण है कि आज उन्हें इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने सार्वजनिक रूप से निवेदन करना पड़ा कि आप विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को सहयोग करने हेतु निर्देशित करके जाएं, ताकि पौधे समय पर मिल सकें… दरअसल, विजयवर्गीय की शिकायत है कि वन विभाग से उन्हें वैसा सहयोग नहीं मिल रहा जैसा मिलना चाहिए और पौधे भी समय पर नहीं मिल रहे… मालूम हो कि कल ही निगम भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू कर रह है और रेवती रेंज पहाड़ी पर 20 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य है… फिलहाल अब देखना होगा कि विजयवर्गीय के सीएम से इस सार्वजनिक निवेदन का वन विभाग पर कितना असर होता है..?