देवासधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ

गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्यों ने गुरुओं की चरणवंदना कर लिया आशीर्वाद

श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व

सोनकच्छ । सोनकच्छ क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुवार को भक्ति भाव के साथ मनाया गया। हवन पूजन और अनुष्ठान किए गए। भक्तों ने अपने-अपने गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से शाम तक धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी। गुरु पूर्णिमा को भैरव पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है  तो लोगों ने कुल भैरव की पूजा भी विधि-विधान से की । भैरव मंदिर में आकर्षक शृंगार (चोला) चढ़ाया,दाल-बाटी चूरमे का भोग लगाया । साल में एक बार आषाढ़ मास की पूर्णिमा को भैरव पूजन घर-घर गांव-गांव और जिन परिवारों के कुल भैरव हैं, वहां जाकर पूजन-अर्चन किया ।रुद्र अवतार साक्षात भैरव महाराज को प्रसन्न रखने के लिए आषाढ़ मास की चतुर्थी से भैरव पूजन का क्रम चलता है। यह पूर्णिमा तक रहता है।

oplus_0
oplus_32
oplus_32

गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारी भक्तों ने तीन दिन पहले से ही शुरू कर दी थी घरों में पूजा पाठ करने के साथ ही लोग मंदिरों में भगवान का दर्शन करने के लिए पहुंचे। प्राचीन श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम में भगवान का श्रंगार कर उनकी आरती उतारी गई। इस दौरान भजन कीर्तन किए गए। इसके बाद भक्तों ने बाबा महेश्वरानंद जी की प्रतिमा को तिलक कर शाल ओढ़ाई एवं श्रीचन्द्रजी महाराज कि चरण वंदना की।भक्तों ने महंत लवचन्द्र दास जी उदासीन का तिलक लगाकर चरण वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

oplus_0
oplus_0

इसके साथ ही भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक तक कार्यक्रम चलते रहे। लगभग सभी मंदिरों में लोग दर्शन व गुरु की पूजा करने के लिए पहुंचे। कई घरों में भगवान की कथा का श्रवण किया गया।

कैलाश चन्द्र जोशी वरिष्ठ संवाददाता

ट्रुथ 24 का सच्चा सिपाही हु, सच को सच कहने की ताकत। मै अदना सा कलमकार हूँ घायल मन की आशा का मुझको कोई ज्ञान नहीं है छंदों की परिभाषा का जो यथार्थ में दीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ कोई पीड़ित चीख रहा है मैं उसको लिख देता हूँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!