https://truth24.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifमध्य प्रदेशशाजापुर

पत्नी का चल रहा था अफेयर… अखबार में छपवा दी ”जाहिर सूचना”

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब लोग जहां शादी से पूर्व जाहिर सूचना जारी कर पूछ रहे हैं

*पत्नी का चल रहा था अफेयर… अखबार में छपवा दी ”जाहिर सूचना”!*

 

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब लोग जहां शादी से पूर्व जाहिर सूचना जारी कर पूछ रहे हैं कि ”मैं फलां युवती से शादी कर रहा हूं, अगर किसी को कोई आपत्ती हो तो सम्पर्क करें…” वहीं अब इंदौर से अजब-गजब मामला सामने आया है… शहर के सिलीकॉन सिटी निवासी दीपक साहू को जब पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर गौरी नगर निवासी किसी सचिन साहू से चल रहा है तो उसने ”जाहिर सूचना” छपवा दी, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल भी हो रही है… दीपक ने जो जाहिर सूचना छपवाई उसमें लिखा है – ”मैं दीपक साहू, निवासी सिलीकॉन सिटी, इंदौर, यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर पिछले 7 वर्षों से सचिन साहू नामक व्यक्ति से चल रहा है, जो इंदौर के गौरी नगर हंस विद्यापीठ के पास रहता है… जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं…” इस तरह की खबरें सामने आने के बाद विशेषज्ञ भी अपने बयान जारी करते हुए कह रहे हैं कि ”राजा रघुवंशी हत्याकांड से शुरू हुआ यह ट्रेंड समाज में संवाद की कमी, रिश्तों में पारदर्शिता की कमी और बढ़ते अविश्वास का संकेत है… लोग अब रिश्तों में सिर्फ भावनाओं पर नहीं, सबूत और सच्चाई पर भरोसा करना चाहते हैं…”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!