देशमध्य प्रदेशशाजापुर

सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन

कार्यक्रम का संचालन बीएसी एवं मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया

 

 

सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण के प्रथम चरण का समापन

शाजापुर, 08 जुलाई 2025/ राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार विकासखण्ड शाजापुर के सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले माध्यमिक शालाओ के शिक्षकों का दो दिवसीय कक्षा 6 के नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित प्रथम चरण के प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर के मार्गदर्शन के साथ हुआ।

 

जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियो से कहा कि प्रशिक्षण की सीख को धरातल तक बच्चों को रोचक तरीके से शिक्षण देकर प्रशिक्षण को सार्थक करना है। नवीन पाठ्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप बच्चों को शिक्षण करवाना है। इस दौरान सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण की रूपरेखा पर जानकारी बीएसी श्री सुनील विश्वकर्मा एवं इस प्रशिक्षण की आवश्यकता महत्व के बारे में डाइट प्रभारी प्राचार्य डॉ. बालेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों को अवगत कराया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों द्वारा जनपद शिक्षा केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियो द्वारा पोस्ट टेस्ट भी सबमीट किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन बीएसी एवं मास्टर ट्रेनर श्री प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार बीआरसी श्री योगेश भावसार द्वारा माना गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर जनशिक्षक श्री गोपाल कुंभकार, बीएसी श्री जगदीश भावसार, श्रीमती हेमलता जादम सहित करीब 42 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के पहले चरण में सहभागिता की गई।

 

इस अवसर पर डीपीसी श्री अनुराग पाण्डेय, डाइट प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी श्री योगेश भावसार, एपीसी श्री मेहरबान गुर्जर, श्री धीरज बीरथरे, बीएसी श्री सुनील विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!