महिला एवं बाल विकास संयुक्त संचालक उज्जैन ने शाजापुर जिले की परियोजनाओं का निरीक्षण किया
जिले में संचालित योजनाएं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण, कार्यकर्ता

महिला एवं बाल विकास संयुक्त संचालक उज्जैन ने शाजापुर जिले की परियोजनाओं का निरीक्षण किया
शाजापुर, 05 जुलाई 2025/ महिला एवं बाल विकास संयुक्त संचालक उज्जैन श्री राजेश मेहरा ने आज शाजापुर जिले की परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। श्री मेहरा ने परियोजना अधिकारीयों की बैठक लेकर जिले में संचालित योजनाएं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनवाडी केंद्र भवन निर्माण, कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय भुगतान की समीक्षा की।
पोषण ट्रेकर के डेटा की परिशुद्धता पर कार्य करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर में दर्ज डेटा व संपर्क में दर्ज आंकड़ो में विसंगतिया नहीं होना चाहिए, तब ही हम बच्चों के वजन की स्थिति का सही आंकलन कर पाएंगे। लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृति की पात्र बालिकाओ के खाते डीबीटी इनेबल्ड करने, इकेवायसी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी बालिका छात्रवृति से वंचित न रहे। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के पात्र हितग्रहियो को लाभान्वित करते हुए आधार व एफआरएस का कार्य एवं पेंडेंसी को सेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग कर सुधारने एवं सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का नियमानुसार एवं तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पोषण ट्रेकर में दर्ज बच्चों का आंगनवाडी कार्यकर्ता सही वजन दर्ज कर रही या नहीं इसका परीक्षण करे, आंगनवाडी भवन निर्माण की जानकारी संपर्क एप्प में दर्ज कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो, इसके लिए परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक सतत भ्रमण करे। साथ ही संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण कर प्रशासक को पीड़ित महिलाओ को अधिक से अधिक लाभप्रदान करने एवं सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओ एवं योजना का प्रचार-प्रसार व्हाट्स एप्प के माध्यम से करने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित बालिकाओ व महिलाओ की संवेदनशीलता से आश्रय चिकित्सा व पुलिस सहायता के साथ काउंसलिंग की सेवाए समय सीमा में प्रदाय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान, परियोजना अधिकारी श्री ललित राठौर, नेहा जायसवाल, नेहा चौहान जिला समन्वयक व महिला बाल विकास का समस्त स्टाफ उपस्थित था।