देवासदेशधर्ममध्य प्रदेशसोनकच्छ
खाटू श्याम मंदिर पर मन्नत पूरी होने पर किया गया लड्डू से तुलादान।

नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर भक्तों की मन्नत पूरी होने पर तुलादान किया जाता है। पास के गांव जलोदिया के बच्चे के नाना जी लाखन सिंह जी गौड़ एवं मामा जी कुलदीप सिंह गौड़ के द्वारा बालक रुद्राक्ष का लड्डू से तुलादान किया गया।
भक्तों के द्वारा सैकड़ो नारियल बनते हैं मन्नत पूरी होने पर किसी भी नारियल को छोड़कर बाबा के चरणों में चढ़ाया जाता है। लोगों का कहना है हमारे वर्षों से अटके काम खाटू श्याम मंदिर नेवरी फाटा धाम पर पूरे होते हैं।