देवासदेशमध्य प्रदेश

मुख्य मुक्तिधाम का कायाकल्प प्रगति पर महापौर द्वारा निरीक्षण, शेष रहे कार्यों को तेज गति से करने के निर्देश

महापौर ने दरोगा को नोटीस जारी कर 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए 

देवास/ नगर निगम महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा शहर के मुख्य मुक्तिधाम को समुचित विकास की धारा से जोडने के निर्देश के पश्चात नगर निगम के द्वारा मुक्तिधाम मे दाह संस्कार स्थल के शेड के जर्जर पतरों को बदलने के साथ ही प्रवेश द्वार से अंदर तक आकर्षक विद्युत व्यवस्था, श्रद्धांजली सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था मे कुर्सियां बदलने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ के कार्य प्रगति पर हैं। महापौर के द्वारा उक्त कार्यो का निरीक्षण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ किया गया।

सघन निरीक्षण की कडी मे महापौर द्वारा दाह संस्कार स्थल को देखा गया। जर्जर अवस्था मे आ रहे पतरों को वर्षाकाल मे शीघ्र बदलने के संबंधित उपयंत्रियों को मौके पर निर्देश दिये गये। इसके पश्चात श्रद्धांजली सभा के शेड मे पूर्व मे लगी कुर्सियां बैठक व्यवस्था हेतु स्थापित करने तथा इसी शेड्स मे प्लोरिंग का कार्य भी शीघ्र करने के निर्देश दिये गये है । पुरानी निकलने वाली कुर्सियों को अन्य छोटे मुक्तिधाम मे लगाने हेतु सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिये गये। पूर्व मे निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम के मध्य मे हाईमास्क लगाने के निर्देश पर निगम विद्युत विभाग द्वारा हाईमास्ट स्थापित किया जा चुका है। इसके निरीक्षण के पश्चात महापौर ने मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार के दाईं बाई दोनो ओर अन्दर तक आकर्षक विद्युत पोल लगाने के निर्देश विद्युत उपयंत्री पलक श्रीवास्तव को मौके पर दिये गये। महापौर ने मुक्तिधाम मे सतत रूप से रामधुन बजती रहे इस हेतु अन्दर की ओर स्पीकर एवं चिलम लगाने के भी निर्देश दिये गये। दाह संस्कार स्थल के निरीक्षण मे महापौर ने कहा कि शव के साथ जो कपडे एवं लकडी, बांस, बल्ली आती है उनको व्यवस्थित रखने हेतु बांस का स्टेण्ड स्थापित करने तथा कपडों को रखने, हार फूल एकत्रिकरण हेतु डस्टबीन लगाने के निर्देश दिये गये ताकि दाह संस्कार के पिछे का हिस्सा साफ—सुथरा बना रहे। यहीं पर पूर्व मे निर्मित शौचालय जो कि जीर्णशीर्ण अवस्था मे है उसको तोड कर उसका मटेरियल शीघ्र उठाने के भी निर्देश जारी किये गये। दाह संस्कार हेतु लकडी कण्डे की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा मे संग्रहित रहे किसी प्रकार की कोई शिकायत नही आए । निरीक्षण के दौरान उद्यान मे कचरे की गंदगी पाई जाने पर महापौर ने दरोगा को नोटीस जारी कर 3 दिवस का वेतन काटने के भी निर्देश उपायुक्त जाकीर जाफरी को दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम मे लगे ब्लॉक कुछ स्थानों पर जीर्णशीर्ण अवस्था मे पाये गये जिनको बदलने के भी निर्देश महापौर द्वारा संबंधितो को दिये गये। महापौर ने प्रार्थना स्थल का निरीक्षक किया। यहां पर दिवारों पर निगम द्वारा आकर्षक चित्रकारी कर रंग रोगन किया गया, यहां पर फ्लोर को समतल करने के निर्देश जारी किये गये। निरीक्षण मे स्नानागार, सामुदायिक शौचालय की भी व्यवस्था देखी। स्नानागार मे नलों को बदलने के साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु नर्मदा लाईन से जोडने के निर्देश भी जारी किये गये साथ ही मुक्तिधाम की सुरक्षा व्यवस्था मे बाउंड्रीवाल निर्माण के पूर्व इसका सीमांकन क्षेत्रिय पटवारी से करवाने हेतु मौके पर ही तहसीलदार से दूरभाष पर चर्चा की गई। निरीक्षण के पश्चात महापौर ने कहा कि हम मुख्य मुक्तिधाम मे लोगों की सुविधा हेतु स्वच्छ व विकसित परिसर सौंपने हेतु इसका पूर्ण रूप से कायाकल्प कर रहे है तथा शेष रहे कार्यो को तेज गति से करने हेतु आगामी बुधवार तक की समय सीमा निर्धारित की गई। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ मंडल अध्यक्ष सुरेश सिलोदिया, विधान अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला युवा मोर्चा सहित अमन चौधरी, आनंद चौधरी, अमित डेविड, विकास वर्मा, मिलींद जाधव, विपुल अग्रवाल, निगम से हरेन्द्रसिह ठाकुर, श्याम सुन्दर रघुवंशी, राजेश कौशल आदि उपस्थित रहे।

टीना शर्मा पत्रकार

🌟 टीना शर्मा विशेष संवाददाता – ट्रुथ 24 न्यूज़ "जहां झूठ की भीड़ हो, वहाँ सच की आवाज़ बनना ही असली पत्रकारिता है।" मैं टीना शर्मा — एक निडर, निष्पक्ष और जनसेवा को समर्पित पत्रकार। ट्रुथ 24 न्यूज़ की विशेष संवाददाता के रूप में मेरी प्राथमिकता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि वो हकीकत सामने लाना है जिसे अक्सर दबा दिया जाता है। मेरा लक्ष्य है – हर आवाज़ को मंच देना जो अनसुनी रह जाती है। ✒️ पत्रकारिता मेरी पहचान है... मीडिया के इस शोर में मैं वो शांत लेकिन सच्ची आवाज़ हूँ, जो सत्ता से सवाल करना जानती है, और जनता के दर्द को दिल से महसूस करती है। गाँव की टूटी सड़क हो या शहर के अस्पतालों की बदहाली, स्कूलों की ज़मीनी हकीकत हो या महिलाओं की सुरक्षा — हर मुद्दे पर मेरी कलम चलती है और कैमरा सच को कैद करता है। 💪 निडरता मेरी ताक़त है... हर रिपोर्ट मेरे उस विश्वास की गवाही देती है कि पत्रकारिता अगर सच्ची हो, तो वह व्यवस्था को हिला सकती है। मैंने रिपोर्टिंग को केवल “घटना का वर्णन” नहीं, बल्कि “परिवर्तन का प्रारंभ” माना है। जब कोई बंद दरवाज़ा खुलता है, जब किसी पीड़ित को न्याय मिलता है — तो वही मेरी असली जीत होती है। 🎯 ट्रुथ 24 न्यूज़ के साथ मेरा संकल्प ट्रुथ 24 न्यूज़ का हिस्सा बनकर मुझे वो मंच मिला जहाँ से मैं अपने विचारों, खोज और संघर्ष को समाज के सामने रख सकती हूँ। इस मंच ने मुझे सच्चाई की राह पर निडरता से चलने का हौसला दिया है। 📌 कुछ विशेष बातें मेरे बारे में 📍 कार्य क्षेत्र: देवास, मध्यप्रदेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र 📚 अनुभव: ज़मीनी पत्रकारिता, जनसरोकार, महिला व ग्रामीण मुद्दों की रिपोर्टिंग 🗣️ प्रमुख मूल्य: सत्य, साहस और संवेदनशीलता 🎥 उल्लेखनीय योगदान: जनहित की कई रिपोर्टें जिनसे प्रशासन हरकत में आया 📞 संपर्क: 8770146135 🧭 मेरी सोच, मेरा मंत्र "सवाल पूछना गुनाह नहीं, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद है। जब तक कलम और कैमरा सच के लिए चल रहे हैं – तब तक उम्मीद ज़िंदा है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!