आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, एक स्कूटर सहित एक लाख अस्सी हजार की सामग्री की जप्त

होटल ट्रीट सहित कई स्थानों पर दी अचानक दबिश।
देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी दल ने शनिवार को देवास शहर में
स्टेशन रोड, अंबेडकर नगर, बावडिया, केला देवी चौराहा, अकल का ठिया, होटल ट्रीट, देवास दरबार आदि संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की गई है।
जिसमें एक मेस्ट्रो स्कूटर, देशी मदिरा प्लेन के 72 पाव ,10 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की, 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 200 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग एक लाख 80000 रूपए है ।
इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, डीपी सिंह आबकारी आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जैसवाल, नितिन सोनी दीपक टटवाड़े निहाल खत्री एवं सैनिक,संजय शर्मा, केदार चौधरी, किशोर अनिल, संतोष,अनिल, सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।