मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पीपलरावा में।विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक कलशयात्रा में होंगे शामिल।

सोनकच्छ।पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना अंतर्गत विधायक डॉक्टर राजेश सोनकर द्वारा सोनकच्छ क्षेत्र में निकाली जा रही कलश यात्रा में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। सीएम की उपस्थिति में ही कलश यात्रा का समापन होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम मोहन यादव लगभग 2 घंटे पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में देंगे। सीएम भोपाल से हवाई मार्ग से दोपहर 1 बजे पीपलरावां पहुंचेंगे और और दोपहर 3.30 बजे रवाना होंगे।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पीपलरावां से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में ₹1250, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की तीसरी किस्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की माह जनवरी, 2025 की राशि खातों में अंतरित करेंगे तथा 144 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे।।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं केबिनेट के अन्य मंत्रीगण विधायक व भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।विधायक डॉक्टर सोनकर ने सभास्थल पहुंचकर तैयारीयों का जायजा लिया तथा अधिक सेअधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।