देवास पुलिस का ऑपरेशन “बेल टू जेल” जमानत पर छूटे बदमाश अब नहीं बचेंगे

11 अक्टूबर 2025, देवास। राज्य सरकार की अपराध नियंत्रण नीति के तहत देवास पुलिस ने “ऑपरेशन बेल टू जेल” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य उन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना है जो जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः अपराध करते हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (उज्जैन ज़ोन) श्री उमेश जोगा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (उज्जैन रेंज) श्री नवनीत भसीन ने सभी ज़िलों को सख़्त निर्देश जारी किए हैं कि जमानत पर छूटे अपराधी यदि दोबारा अपराध करते हैं तो उनके विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में “ऑपरेशन बेल टू जेल” के तहत कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी आशीष तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी (उम्र 19 वर्ष, निवासी मुखर्जी नगर सिविल लाइन, देवास) को गिरफ्तार कर पुनः जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज लूट के प्रकरण क्रमांक 123/2023 में जेल से सशर्त जमानत पर रिहा हुआ था। जमानत अवधि के दौरान उसने पुनः अपराध कर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 706/2024 घटित किया। इस पर पुलिस ने आरोपी की जमानत निरस्तीकरण के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर माननीय न्यायालय देवास ने जमानत निरस्त करने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुपालन में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि “ऑपरेशन बेल टू जेल” के तहत ज़िले में ऐसे सभी आदतन अपराधियों की सूची तैयार की गई है जो गंभीर अपराधों में जमानत पर रिहा हैं। अब तक करीब 194 कुख्यात अपराधियों की पहचान कर उनकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही न्यायालय में प्रस्तुत की जा चुकी है। आने वाले समय में और भी मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।