देवासदेशमध्य प्रदेश
रेल से टकराकर युवक की मौत, पहचान अब तक अज्ञात

देवास। दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को ग्राम डोंता जागीर में एक अज्ञात व्यक्ति की रेल से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की छाती पर दिल का निशान बना हुआ है, जिसमें एक तरफ “पी” और दूसरी तरफ “पूजा” लिखा हुआ है।
जो भी व्यक्ति मृतक को पहचानता हो या उसकी जानकारी रखता हो, वह पुलिस चौकी टोंक कला से संपर्क करें।
📞 संपर्क नंबर: 7587677000