सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटिल हुए पुरस्कृत — सितम्बर माह की अपराध समीक्षा बैठक में देवास पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

देवास, 11 अक्टूबर 2025। जिला पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद की अध्यक्षता में सितम्बर माह की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम, सभी एसडीओपी, थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में एसपी पुनीत गेहलोद ने नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आतिशबाजी भंडारण स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिए।
🔹 एसपी द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
प्रत्येक थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष कार्यवाही की जाए।
थानों में लगाए गए QR कोड का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि जनसंपर्क और फीडबैक मजबूत हो।
एफआईआर से लेकर विवेचना और ट्रायल तक तकनीकी संसाधनों का पूर्ण उपयोग किया जाए।
लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं जप्त माल के मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश।
जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।
ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत अधिक कैमरे और ऑपरेशन सायबर के तहत डायल-1930 के प्रचार पर बल।
त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऑपरेशन पवित्र के तहत बॉण्ड ओवर की कार्रवाई बढ़ाई जाए।
🔹 थाना एवं अनुभागवार रैंकिंग:
25 बिंदुओं के आधार पर थानों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें थाना सिविल लाइन प्रथम स्थान पर रहा।
थाना प्रभारी निरीक्षक हितेश पाटिल को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
अनुभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
🔹 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी सम्मान:
सितम्बर माह का “सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार” सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी (थाना सिविल लाइन) को दिया गया।
उन्होंने 9 सितम्बर को नागूखेड़ी बायपास पर रात्रि गश्त के दौरान दो आरोपियों से दो देशी पिस्टल व कारतूस जब्त कर सराहनीय भूमिका निभाई।
बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की और सभी को और अधिक निष्ठा, पारदर्शिता तथा समयबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।