विन्ध्य महोत्सव में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन पर रूपेश श्रीवास्तव हुए सम्मानित

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा ने किया सम्मानित
मीरजापुर। विन्ध्य महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के रूपेश श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने रूपेश श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि —
“रूपेश श्रीवास्तव ने अपने पदीय दायित्वों का जिस निष्ठा और कुशलता से निर्वहन किया है, वह प्रशंसनीय है। ऐसे कर्मठ अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की सफलता की रीढ़ हैं।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि —
“उनका समर्पण और अनुशासन आने वाले आयोजनों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।”
वहीं, सम्मान प्राप्त करने पर रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं आगे भी अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करता रहूंगा।”
विन्ध्य महोत्सव के सफल संचालन में उनकी भूमिका को देखते हुए यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर शशि भूषण दूबे कंचनीय, रोमेश रंजन रोशन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।