“थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर की टीम ने 4 वर्षों से फरार दिनेश को धर-दबोचा”

देवास। थाना कमलापुर पुलिस ने मारपीट संबंधी प्रकरण में लगभग चार वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी दिनेश पिता हरिराम (उम्र 55 वर्ष), निवासी जैन मंदिर के पास शिवपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में 01 नवम्बर 2024 से पूरे जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन हवालात” के तहत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
थाना कमलापुर की पुलिस टीम, थाना प्रभारी श्री उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में विशेष रूप से गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया।
दिनांक 03.10.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी जिला इंदौर में देखा गया है। तत्पश्चात पुलिस टीम ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
उल्लेखनीय है कि “ऑपरेशन हवालात” के तहत 01 नवम्बर 2024 से अब तक देवास पुलिस ने 725 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया है, जिन पर कुल ₹1,31,500 का ईनाम घोषित था।