ढोली तारों 2.0 गरबा परंपरा और नवाचार का रंगारंग संगम

देवास। नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास में आयोजित ढोली तारों 2.0 गरबा कार्यक्रम ने परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इस भव्य आयोजन में समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने गरबा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत आरती से हुई, जिसमें कलेक्टर ऋतुराज सिंह, कांग्रेस नेता मनीष चौधरी, प्रयास गौतम, जयसिंह ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सहित कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रवेश अग्रवाल ने कहा, “ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखते हैं।” उन्होंने युवाओं से समाज के प्रति जागरूक और सक्रिय रहने की अपील भी की।
गरबा की थाप पर थिरकते कदमों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भागीदारी ने आयोजन को जीवंतता प्रदान की। स्थानीय कलाकारों और नवोदित प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। विजेताओं ने पुरस्कार पाकर गर्व और खुशी जाहिर की।
आयोजक अनिल सिकरवार ने बताया कि ढोली तारों 2.0 गरबा का उद्देश्य शहर की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा दी।
देवास की धरती पर गरबा की गूंज ने एक बार फिर साबित किया कि जब परंपरा और नवाचार साथ चलते हैं, तो संस्कृति और समाज दोनों समृद्ध होते हैं।