कालापीपल पुलिस ने 08 घंटे में सनसनीखेज अंधे कत्ल का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग के चलते रची गई साजिश

🚔 कालापीपल पुलिस ने 08 घंटे में सनसनीखेज अंधे कत्ल का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर, दिनांक 08 अक्टूबर 2025।
जिले की कालापीपल पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले में तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए मात्र 08 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश किया है।
पुलिस थाना कालापीपल में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को ग्राम भेसाया गढ़ा निवासी अनोखीलाल पिता भागीरथ अहिरवार, उम्र 55 वर्ष की हत्या के संबंध में अपराध क्रमांक 469/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मृतक का गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री निमेष देशमुख, शुजालपुर के मार्गदर्शन में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया।
08 घंटे में सुलझा मामला
टीमों द्वारा त्वरित जांच एवं घटनास्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर, पुलिस ने मात्र 08 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में —
1️⃣ रेखा बाई पति अनोखीलाल अहिरवार, उम्र 42 वर्ष, निवासी भेसाया गढ़ा
2️⃣ बंटी पिता कैलाश अहिरवार, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम खोकरा कलां
शामिल हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया है।
प्रेम प्रसंग के चलते रची गई साजिश
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि दोनों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। मृतक अनोखीलाल को अपने रास्ते से हटाने के उद्देश्य से दोनों ने मिलकर 07 अक्टूबर की रात उसके सोते समय मुंह दबाकर और चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इन अधिकारियों की रही प्रमुख भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भंडारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, उप निरीक्षक सुनीता मेवाड़ा, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, विवेक गोस्वामी, विशाल पटेल, रामेश्वर जाटव, राजेश पटेल, धर्मेंद्र गुर्जर, शिवराज पटेल, तथा आरक्षक वेदप्रकाश परमार, नयन यादव, सुमित पटेल, अर्जुन, होकम, रवि कारपेंटर, शैलेंद्र, सतीश की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रयास एवं त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशंसा की है।
इस समन्वित प्रयास से कालापीपल पुलिस ने मात्र 08 घंटे में इस अंधे कत्ल का सफल खुलासा कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
—
📰 रिपोर्टर – मनीष कुमार, जिला ब्यूरो प्रमुख, शाजापुर