3 किलो 089 ग्राम गांजा जब्त — कीमत लगभग ₹60,000/ कालपीपल
एक आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

कालापीपल पुलिस की बड़ी सफलता 🚨
अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार!
👉 3 किलो 089 ग्राम गांजा जब्त — कीमत लगभग ₹60,000/-
👉 एक आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
—
शाजापुर से मनीष कुमार की रिपोर्ट
शाजापुर। पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर श्री निमेश देशमुख के मार्गदर्शन में थाना कालापीपल पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को थाना कालापीपल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर अवैध गांजा लेकर भीलखेड़ा रोड, रामदेव बाबा मंदिर के पास खड़ा है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
मौके पर मौजूद व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्माइल खां पिता बशीर खां उम्र 45 वर्ष निवासी कोटरी, थाना आष्टा, जिला सीहोर बताया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 03 किलो 089 ग्राम (कीमत लगभग ₹60,000/-) बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा सचिन ठाकुर नामक व्यक्ति से खरीदा था और दोराहा क्षेत्र में बेचने जा रहा था।
—
⚖️ मामला दर्ज — NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपी इस्माइल खां के विरुद्ध थाना कालापीपल पर NDPS Act के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अब गांजा सप्लायर सचिन ठाकुर की तलाश में जुटी है।
—
👮♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सराहनीय कार्रवाई में
एक आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
—
🏅 पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी बधाई
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने कालापीपल पुलिस टीम की इस उत्कृष्ट कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि —
“जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहे
समाज को नशामुक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”